यदु - भारत आवाज़ जन की

यदु - भारत आवाज़ जन की
यदु - भारत आवाज़ जन की
सुबोध यादव के जन्मदिन पर दिखा लोगो का अथाह प्रेम

सुबोध यादव के जन्मदिन पर दिखा लोगो का अथाह प्रेम

खलीलाबाद, संत कबीर नगर - कल यानी 10-दिसम्बर-21 को 

पूर्व सांसद खलीलाबाद स्वर्गीय भालचन्द्र यादव जी के पुत्र सुबोध यादव का जन्मदिन था इस मौके पर जनपद वासियों ने सुबोध पर अपने अथाह प्रेम का परिचय दिया, कल संत कबीर नगर में व्यक्ति के सोशल प्रोफाईल पर सुबोध ही छाए रहे, कई हजार लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी, लोगो का साफ-साफ कहना था वह हर वक्त सुबोध के साथ है, गोरखपुर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया,डुमरियागंज, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ,बलिया, गाजीपुर व पूरे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी सुबोध को बधाई व शुभकामनाएं मिलती रहीं, सबका एक ही शुभकामनाएं था 22 में सुबोध विधयाक बनें,
यह जो सुबोध के साथ लोगो का इमोशन दिखा यह वास्तव में लाजबाब था, यह उनके पिता जी स्वर्गीय भालचन्द्र यादव जी के द्वारा बनाया गया वह रिश्ता है जो इस परिवार के साथ कई सदियों तक जुड़ा रहेगा,
सुबोध सारा दिन लोगो का अभिवादन व आभार प्रकट करते रहे, सुबोध काफी भावुक दिखे लोगो का प्यार देखकर, 
लोगो को यह विश्वास हो गया है यह चेहरा जिले की राजनीति का भविष्य है, और जिले को बनाने में यदि इनके पिता जी का हाथ था तो, जिले को चमकाने का काम सुबोध करेंगे।




0 Response to "सुबोध यादव के जन्मदिन पर दिखा लोगो का अथाह प्रेम"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel