यदु - भारत आवाज़ जन की

यदु - भारत आवाज़ जन की
यदु - भारत आवाज़ जन की
बसपा समर्थकों में दुःख के साथ छाया जुनून

बसपा समर्थकों में दुःख के साथ छाया जुनून

बहुजन समाज पार्टी की पैसे वाली राजनीत ने बसपा समर्थकों को जोरदार झटका दिया है, आपकों बता दें संत कबीर नगर की शान कहे जाने वाले पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद्र यादव जी के सुपुत्र सुबोध यादव का टिकट काट कर बसपा ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है, सुबोध यादव 2 वर्ष से संघर्ष कर रहे थे उन्होंने जनता के बीच मे वह जगह बना ली है कि आज बसपा समर्थक उनके लिए बसपा से बाकी हो गए है,

इस घटना क्रम में बसपा को पूर्वांचल में जोरदार झटका लगा है क्योकि सुबोध यादव के चुनाव लड़ने से बसपा को पूर्वांचल के हर सीट पर फायदा होता दिख रहा था, टिकट कटने से आज उनके समर्थक काफी दुःख में हैं , और बसपा से बगावत के मूड में है , सुबोध यादव के साथ दलित वोटर बहुत हैं जो उन्हें अपना बेटा - भाई मान लिया है,

दलित वर्ग की मांग सुबोध हैं लेकिन टिकट कटने से आज काफी दुःखी हैं और उनके मन मे रोष भी है,


लेकिन एक बात यह भी है 2019 में पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचन्द्र यादव को खलीलाबाद से 45 हजार वोट उन्हें मिला था वह भी कांग्रेस से इस लिए यह तय है सुबोध जैसे भी चुनाव लड़े जीत जाएंगे।



0 Response to "बसपा समर्थकों में दुःख के साथ छाया जुनून "

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel