![खलीलाबाद सदर विधानसभा सीट से बसपा को छोड़ सभी पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं प्रत्याशी तय करने में- खलीलाबाद सदर विधानसभा सीट से बसपा को छोड़ सभी पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं प्रत्याशी तय करने में-](https://3.bp.blogspot.com/-KYs7bNsL5eQ/V2d1Z0U4Y7I/AAAAAAAAm-Y/VPHnY95ua4ILVJDoP-FicZ8tPJpQpza5QCLcB/s600/no-thumbnail.jpg)
खलीलाबाद सदर विधानसभा सीट से बसपा को छोड़ सभी पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं प्रत्याशी तय करने में-
जहां भाजपा अंतर कलह से जूझ रही है वहीं सपा का ट्रैक रिकॉर्ड भी यहां अच्छा नही है, बहुजन समाज पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दी है, बसपा प्रभारी सुबोध यादव को जिस प्रकार जनता का समर्थन प्राप्त है इससे भाजपा और सपा बहुत चिंतित हैं कि खलीलाबाद की जनता सुबोध यादव को अपना विधायक मान चुकी है, बता दें कि सुबोध यादव संत कबीर नगर के कर्णधार पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचन्द्र यादव के सुपुत्र हैं, संत कबीर नगर की जनता इस लिए अपने नेता स्वर्गीय भालचन्द्र यादव को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे के लिए भी सुबोध यादव को विधायक बनाना चाहती है, स्वर्गीय भालचन्द्र यादव ने अपना जीवन जिले के लिए लड़ते-लड़ते क़ुर्बान कर दिया जो उनके पास आया उसे उन्होंने कभी खाली हाथ नही भेजा, उनके पुत्र बहुजन समाज पार्टी से मैदान में हैं उनका दावा सबसे मजबूत है वह लगातार लोगो से मिल रहे हैं, उन्हें अथाह जन समर्थन मिल रहा है।
0 Response to "खलीलाबाद सदर विधानसभा सीट से बसपा को छोड़ सभी पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं प्रत्याशी तय करने में- "
Post a Comment